गलत दवा खाने के नुकसान।


गलत दवा खाने के नुकसान या फिर गलत दवा खा लेने से नुकसान।Disadvantages of eating the wrong medicine.

बहुत से लोग डॉक्टर की सलाह के बिना अपने मन से ही दवा खा लेते हैं। जरा सा सिर दर्द होने पर, पेट दर्द होने पर, जुखाम होने पर, या फिर बुखार होने पर जब आप डॉक्टर के पास नहीं जाते और मेडिकल सही दवा लेकर खा लेते हैं। क्या आपको पता है गलत दवा खाने से क्या,क्या नुकसान होता है?

तो आइए जान लेते हैं गलत दवा खाने से क्या नुकसान होते हैं।

अगर आप  डॉक्टर के पास ना जाकर बल्कि खुद ही अपने मन  से दवा खा लेते हैं तो आपको उचित दवा का साइड इफेक्ट भी हो सकता है। जैसे:-
  •   B.P  low होना-कुछ दवाएं तेज होती है और कुछ दवाएं कम तेज, इसलिए इन दवाओं के बारे मे केवल डॉक्टर ही जानते है। अगर आप तेज दवा खा लेते है जिसके बारे मे आपको पता भी नहीं है तो आपका एकदम से b.p घट सकता है, इससे आप की जान को खतरा हो सकता है।
  • नींद की दवा से नुकसान -अगर आप डॉक्टर की सलह के बिना नींद की दवा अधिक खा लेते है तो आपको बेहोशी का सामना करना पड़ सकता है, या फिर मौत भी हो सकती है।
  • एसिडिटी की समस्या- अगर आप बुखार की दवा पेरासिटामोल मेडिकल स्टोर से लेकर  खा लेते है तो आपको एसिडिटी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि डॉक्टर एसिडिटी ना होने के लिए पेरासिटामोल के साथ एंटासिड भी देते हैं। आपको पेरासिटामोल खा लेने के कारण अल्सर भी हो सकता है, जिससे आपको खून की उल्टिया भी हो सकती है।
  • कब्ज की समस्या - कुछ दवाएं इतनी तेज होती है जो आपके पाचन-तंत्र को बिगाड़ सकती है, जिसके कारण आपको कब्ज भी हो सकता है।


0 टिप्पणियाँ