काला धागा, काला धागा पहनने के फायदे।

काला धागा, काला धागा पहनने के फायदे, black thread benefits in hindi :

काला धागा, जी हा दोस्तों काला धागा जिसे हम गले, हाथ, कमर और पैरों में सिर्फ फैसन (दिखावे ) के लिए पहनते है। दोस्तों क्या आपको पता है, हमारे पूर्वज काला धागा किस लिए पहनते थे।
https://newshub55.blogspot.com/2020/01/Kala-dhaga-kala-dhaga-ke-fayde.html?m=1
 बचपन में आपने यह अक्सर देखा होगा,भारत में  जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके माथे पर काला ठीक तथा हाथों में काला धागा  बांध  दिया जाता था।   तो आईये जानते है काले धागे के फायदे।

ज्योतिष के अनुसार काला धागे के फायदे :

ज्योतिष में काले धागे का बहुत महत्व है। प्राचीन हिन्दू धर्म शास्त्रों में काले धागे की महत्व बताया गया है। धर्म के अनुसार काले धागे का सम्बन्ध भगवान शनि, हनुमान, भैरव और देवी काली से है। सबसे अधिक काले धागे का सम्बन्ध भगवान शनि देव जी से है। कहा जाता है कि भगवान शनि की वक्र दृष्टि जिस पर भी पड़ जाती है उस व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो जाता है। इसलिए भगवान शनि के नाम से काला धागा बांधा जाता है ताकि भगवान शनि की वक्र दृष्टि का असर उन पर ना पड़े। वर्तमान में लोग बुरी नजर से बचने के लिए काला धागा पहनते है।
https://newshub55.blogspot.com/2020/01/Kala-dhaga-kala-dhaga-ke-fayde.html?m=1

                               काला धागा भगवान हनुमान जी से भी सम्बंधित है। मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना गया है, इसलिए लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी के नाम से काला धागा पहनते है।धर्म शास्त्रों के अनुसार शनि देव जी की दृष्टि का प्रकोप पृथ्वी पर हनुमान जी के भगतो पर नहीं पड़ती। इसलिए लोग बुरी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी नाम से काला धागा पहनते है। इसके अतिरिक्त लोग व्यापार में सफलता, धन की प्राप्ति, धन की सुरक्षा, तथा बुरी आत्माओ से बचने के लिए काले धागे का प्रयोग करते है।

विज्ञानं की दृष्टि से काला धागे के फायदे :

काला धागा को हमेशा नकरात्मक ऊर्जा का अवशेषक माना गया है।  विज्ञानं भी  मानता है हमारे आस-पास सकरात्मक ऊर्जा तथा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है।

कौन से पैर में काला धागा बांधना चाहिए, पैर में काला धागा बाँधने से क्या होता है, पैर में काला धागा बाँधने के फायदे :

https://newshub55.blogspot.com/2020/01/Kala-dhaga-kala-dhaga-ke-fayde.html?m=1
काला धागा हमेशा दाहिने पैर में बांधना चाहिए। काले धागे को पैर में इसलिए बांधा जाता है, अगर किसी व्यक्ति के पैर की चोट ठीक ना हो रही हो तो उसे ठीक करने तथा चोट के घाव को बढ़ने से रोकने के लिए काला धागा पैरों में पहना जाता है।

कमर में काला धागा क्यों पहनते है, कमर में काला धागा बाँधने के फायदे :

https://newshub55.blogspot.com/2020/01/Kala-dhaga-kala-dhaga-ke-fayde.html?m=1
काला धागा कमर में पेट की समस्या को दूर करने के लिए पहना जाता है। अगर किसी व्यक्ति को असहनीय  पेट दर्द हो रहा हो तो उसके कमर में काला धागा बांधा जाता है। इसके इलावा भारत के गाँवो में काला धागा बच्चों के कमर में चोट से बचने के लिए बांधा जाता है।

काला धागा किस हाथ में बांधे, हाथ में काला धागा क्यों बांधा जाता है, हाथ में काला धागा बाँधने के फायदे :

https://newshub55.blogspot.com/2020/01/Kala-dhaga-kala-dhaga-ke-fayde.html?m=1
काला धागा हमेशा दाहिने हाथ में बांधा जाता है। बुरी नज़र से बचने के लिए काला धागा हाथ में बांधा जाता है। हाथ में काला धागा बुरी आत्माओ से भी रक्षा करने के लिए बांधा जाता ऐसी मान्यता भारत के गाँवो में देखी जाती है।

गले में काला धागा क्यों पहनते है, काला धागा पहनने के फायदे :

https://newshub55.blogspot.com/2020/01/Kala-dhaga-kala-dhaga-ke-fayde.html?m=1
लोग गले में काला धागा फैशन के लिए पहनते है। लोग तरह तरह के लॉकेट बनाकर इसे गले में पहनते है। इसके इलावा जादू-टोने, तंत्र-मंत्र की तावीज बनाकर काले धागे के साथ लोग पहनते है।

0 टिप्पणियाँ