बवासीर क्या है और बवासीर के लक्षण।symptoms of piles.


जानिए बवासीर क्या है?What is piles?,बवासीर के लक्षण ।


बवासीर, इस बीमारी को बहुत से लोग अपनों से छुपाते है। दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि बवासीर क्या है? इस पोस्ट में, मै आपको बवासीर के बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि आखिर बवासीर क्या है, बवासीर क्या होता है।
आज के जमाने में बवासीर होना एक आम बात हो गयी है,क्योंकि आज के लोगों का खानपान बहुत बदल गया है। लोग अपने स्वाद के लिए बहुत हानिकारक चीज़ों का सेवन करते हैं जिसके कारण लोगों को बवासीर होना एक आम बात हो गयी है।

बवासीर क्या है?बवासीर के लक्षण।symptoms of piles.


बवासीर हमारे मलद्वार के अंदर होने वाली एक बीमारी है। बवासीर के कारण हमें मल का निकास करने में तकलीफ होती है। बवासीर के कारण मल उत्सर्जन के समय कई बार खून आने लगता है, इस बवासीर को खूनी बवासीर कहते हैं।  बवासीर को आमतौर पर चार प्रकार में बांटा गया है।

बवासीर के प्रकार, बवासीर के लक्षण।symptoms of piles.




  1. पहले प्रकार की बवासीर- इस बवासीर में हमारे मलद्वार की नसों में सूजन आ जाती है। इस प्रकार के बवासीर हमारे मलद्वार के अंदर होती है। मल का उत्सर्जन करते समय थोड़ी सी तकलीफ होती है। इस प्रकार की बवासीर में मल खुल कर नही आता है।
  2. दूसरे प्रकार की बवासीर-इस प्रकार की बवासीर हमारे मलद्वार में 2 से 4 सेंटीमीटर अंदर होती है। मल उत्सर्जित करते समय कई बार इनको धक्का लगने से बाहर आना पड़ सकता है,परंतु दुसरे प्रकार की बवासीर में ऐसा कम ही होता है। बवासीर वाली त्वचा आसानी से अंदर चली जाती है।
  3. तीसरे प्रकार की बवासीर-इस प्रकार की बवासीर मलद्वार के किनारे से एक या दो सेंटीमीटर अंदर होती है। मल-त्याग करते समय बवासीर वाली त्वचा बाहर लटकने लगती है और पीड़ित के मलद्वार से खून निकलने लगता है।कुछ दिनों बाद त्वचा अपने आप अंदर चली जाती है।
  4. चौथे प्रकार की बवासीर-इस प्रकार की बवासीर में मलद्वार की त्वचा हमेशा के लिए बाहर लटकने लगती है। मलद्वार की त्वचा अंदर नही जाती है।यह बवासीर की आखरी स्टेज है।इसमें मलद्वार की त्वचा कई बार सूज जाती है,जिससे पीड़ित को बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है।इस प्रकार की बवासीर को सर्जरी द्वारा काटकर बाहर निकाला जाता है।


0 टिप्पणियाँ